कटिहारः पंचों के फरमान सुनाये जाने के बाद एक युवक की भरी पंचायत में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के निमौल पंचायत के रंगापोखर गांव की है. गुरुवार को घटित इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत व तनाव का माहौल है. पुलिस को दिये गये बयान के मुताबिक पंचायत के फरमान सुनाये जाने के बाद ग्रामीण समीउल (28) पर टूट पड़े और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.
इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने 28 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसडीपीओ के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगापोखर ग्राम निवासी समीउल पिता शेख अली की गुरुवार को जेनरेटर लाइन को लेकर जेनरेटर संचालक महबूब आलम से मारपीट हो गयी. इसी बात को लेकर गांव में पंचायत बैठी.
पंचायती में मुखिया पति सिकंदर आलम व सरपंच पति मो नासिर ने ग्रामीणों से भरी पंचायत में आरोपी को पीटने की सजा सुनायी. पंच का फैसला मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये और आरोपी समीउल को पीटने लगे. इस बीच कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची. घायल व्यक्ति को परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, जहां समीउल की मौत हो गयी.
इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ हरिमोहन शुक्ल घटना स्थल पर पहुंचे व घटना के बाबत मृतक के परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की. एसडीपीओ के निर्देश पर स्थानीय थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया. इसमें परिजनों ने मुखिया पति महबूब आलम, सरपंच पति मो नासिर सहित 28 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी.
इस मामले में मुखिया पति सिकंदर आलम व सरपंच पति मो नासीर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि इस मामले को लेकर पंचायत नहीं बुलायी गयी थी.
मो समीउल के यहां जेनरेटर लाइन था. उसने लाइन खराब हो जाने की स्थिति में जेनरेटर संचालक की अपने घर बुला कर पिटाई कर दी. जेनेरेटर संचालक ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी. जहां ग्रामीणों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.
प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष, आजमनगर