बेतियाः मंडल कारा में मोबाइल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा है. सुरक्षा के लाख व्यवस्था के बाद भी जेल में कैदियों के वार्ड में आसानी से मोबाइल पहुंच जा रहा है.
इससे पहले भी 22 जनवरी को पुलिस ने मंडल कारा में छापेमारी कर विभिन्न वार्ड से पांच मोबाइल व चाजर्र पुलिस ने जब्त किया था. लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी जेल में मोबाइल रखने पर रोक नहीं लगी. शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की तो फिर दो मोबाइल व दर्जनों चाजर्र जब्त किया गया है. इससे यह स्पष्ट हो गया हैं कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था काफी लचर है.
जेल में चलंत एसटीडी बूथ
जेल में चलंत एसटीडी बूथ की सेवा कैदियों को मुहैया करायी जाती है. जेल सूत्रों के अनुसार दबंग किस्म के कैदी व कुछ जेल सुरक्षा बल के मदद से यह धंधा चलता है. प्रत्येक कॉल का लिए कैदियों से पांच से दस रुपये की वसूली भी की जाती है. इनकमिंग व आउट गाउइंग दोनों कॉल के लिए पैसा लिया जाता हैं. सूत्रों का कहना हैं कि यह सब धंधा जेल प्रशासन की नजर से ही चलता हैं इसके लिए लाभ का कुछ हिस्सा वह भी लेते है.