सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के नगर पुलिस थाना इलाके के मेहसौन चौक इलाके में आज जदयू युवा शाखा के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया गया. जदयू युवा शाखा के नेता पर एक शार्प शूटर की भागने में मदद करने का आरोप है.
पुलिस अधीक्षक पंकज सिन्हा ने कहा कि पूर्व मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्किस ऑफिस इलाके में स्थित एक घर में छापेमारी की और संतोष झा गिरोह के साथ सांठगांठ रखने और उसके शार्प शूटर विकास झा की दो दिन पहले अदालत जाते समय पुलिस हिरासत से भागने में मदद करने के लिए जदयू की युवा शाखा के नेता रवि पटेल को गिरफ्तार किया. सिन्हा ने बताया कि पटेल जदयू की राज्य युवा शाखा के उपाध्यक्ष हैं और उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है. वह तीन मामलों में वांछित भी थे.