नागपुर: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि आम आदमी पार्टी अपने रास्ते से भटक गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले कांग्रेस का जोरदार विरोध किया लेकिन बाद में उसी के साथ गठबंधन कर लिया.
उन्होंने कहा कि अब आप को ‘‘अपनी झाड़ू कांग्रेस को सौंपने’’ का राजनीतिक खामियाजा भुगतना होगा. रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भ्रष्टाचार से लड़ने और पूरी व्यवस्था को बदलने की बात करते वक्त आम आदमी पार्टी अपने रास्ते से विचलित हो गई है जिसके लिए इसे भारी कीमत चुकानी होगी.’’उन्होंने दावा किया कि 2010 में अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार निरोधक आंदोलन के संस्थापकों में से वह थे जिससे आप का गठन हुआ है.