आकलैंड : सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट मैच में भारत की खराब बल्लेबाजी के बारे में आज यहां कहा कि पिच से अधिक नई गेंद के कारण दोनों टीमों को नुकसान हुआ. न्यूजीलैंड ने 503 रन बनाये जिसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 130 रन बनाये हैं. लेकिन विजय का मानना है कि नई गेंद के कारण दोनों टीमों के बल्लेबाजों को समान रुप से नुकसान हुआ.
उन्होंने कहा, यदि आप दोनों पारियों पर गौर करो तो फिर दोनों टीमों की तरफ से नई गेंद ने गेंदबाजों को फायदा पहुंचाया। पिच और परिस्थितियों से अधिक नई गेंद के कारण अधिक नुकसान पहुंचा. शुरु में यह थोड़ा अधिक स्विंग हो रही थी और इसके पुराने हो जाने पर बल्लेबाजी करना आसान हो गया. यही सब कुछ हुआ.
उम्मीद है कि रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे बड़ी साझेदारी निभाएंगे. भारत ने दस रन के अंदर शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट गंवा दिये थे. विजय ने रोहित के साथ साझेदारी निभायी लेकिन नील वैगनर की शानदार गेंद उनके विकेट उखाड़ गयी. विजय ने कहा, न्यूजीलैंड के गेंदबाज निश्चित तौर पर गेंद को स्विंग करा रहे थे लेकिन हम बेहतर खेल सकते थे. उम्मीद है कि अगली पारी में हम ऐसा करेंगे.