धनबाद: सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न पेंशन योजना में लाभुकों को मिलने वाली राशि में पचास प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है. साथ ही धनबाद जिले के लिए पेंशनधारी लाभुकों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है.
बढ़ी हुई राशि फरवरी माह से मिलेगी. गुरुवार को समाहरणालय में जिला समन्वय की बैठक में उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सभी अधिकारियों को नयी योजना का लाभ आम लाभुकों तक पहुंचाने को कहा. साथ ही कहा कि पेंशनधारियों की संख्या में बढ़ोतरी का लाभ हर छूटे हुए जरूरतमंदों को मिले. राज्य सामाजिक सुरक्षा के तहत यहां लाभुकों की संख्या 12,358 है जिसे बढ़ा कर 20,904 कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी एक फरवरी 2014 से लागू होगी. नये लाभुकों के चयन की जिम्मेवारी सभी अंचलों के अंचलाधिकारी (सीओ) को दी गयी है. लाभुकों के चयन में आय सीमा में भी बढ़ोतरी की गयी है. ग्रामीण क्षेत्र में 10,500 तथा शहरी क्षेत्र में 12,500 रुपये तक के वार्षिक आय वाले को इस योजना का लाभ मिलेगा.
दो सौ रुपये तक वृद्धि : राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को अब चार सौ की जगह छह सौ रुपये मिलेंगे. वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत भी अब चार सौ की जगह छह सौ रुपये मिलेंगे. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत भी अब पांच सौ की जगह छह सौ रुपये मिलेंगे. जबकि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना के तहत भी अब पांच सौ की जगह छह सौ रुपये मिलेंगे. बैठक में एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी शामिल थे.