सुंदरता की जंग में हिस्सा लेने का मौका पटना की लड़कियों को भी मिला. एफबीबी फेमिना मिस इंडिया 2014 का ऑडिशन पटना में होटल कॉरपोरेट इन में आयोजित किया गया. ऑडिशन को अलग-अलग जोन में बांटा गया है. पटना पूर्वी जोन में आता है. मिस इंडिया के लिए ऑडिशन की प्रक्रिया तीन चरणों में हो रही है. सिटी ऑडिशन 14 शहरों में किया जा रहा है, जिसमें से एक पटना भी है.
इस ऑडिशन के लिए 85 ऑनलाइन एप्लीकेशन आये थे. जिनमें से 25 लड़कियों को सेलेक्ट किया गया था. 25 में से सिर्फ 6 लड़कियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. ऑडिशन में पहला राउंड शॉर्ट्स में लिया गया, वहीं दूसरा राउंड कॉकटेल ड्रेस कोड में हुआ, जिसमें ब्लैक ड्रेस में एपीयर होना था. कॉकटेल राउंड में ही सवाल-जवाब भी किया गया.
जिसके जरिये लड़कियों का आइक्यू लेवल देखा गया.
पटना से किये गये ऑडिशन में शॉर्टलिस्टेड 6 लड़कियों में सिर्फ दो को ही कोलकाता ऑडिशन के लिए चुना गया. मुजफ्फरपुर की रश्मि और पटना की प्रिया को कोलकाता में होने वाले ऑडिशन में आगे की प्रक्रिया के लिए जाना होगा. कोलकाता ऑडिशन को पार करने के बाद ही उन्हें मुंबई मैगा ऑडिशन में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. मुंबई ऑडिशन में देश भर से आयी प्रतिभागियों में से मिस इंडिया की असली प्रतियोगिता के लिए फाइनलिस्ट चुनी जायेंगी.