घाघरा, गुमलाः गुमला-लोहरदगा सीमांत क्षेत्र स्थित पाठ क्षेत्र के सूतीकोना व चिरोपाठ में भाकपा माओवादियों ने बॉक्साइट ढोनेवाले चार ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. वहीं महिलाओं के आग्रह पर चिरोपाठ बस्ती में खड़े दो ट्रकों को नहीं जलाया. आगजनी में बिशुनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सूतीकोना पाठ में ट्रक जल कर राख हो गये.
बस्ती में खड़े ट्रकों को छोड़ा : चिरोपाठ बस्ती के समीप खड़े दो बॉक्साइट ट्रक की टंकी को तोड़ कर माओवादियों ने तेल निकाल लिया और ट्रकों में आग लगाने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच चिरोपाठ बस्ती की महिलाओं वहां आ गयीं और ट्रक जलाने से बस्ती के लोगों के प्रभावित होने की बात कही. महिलाओं की अपील पर माओवादियों ने बस्ती में खड़े ट्रक को नहीं जलाया. माओवादियों ने घटनास्थल पर परचा भी छोड़ा था, लेकिन परचा किसी ने हटा दिया. सूतीकोना में जले में बॉक्साइट ट्रक सेन्हा के भड़गांव ग्राम व दूसरा ट्रक बक्सीडीपा लोहरदगा के सुरेंद्र उरांव का है. वहीं बस्ती में खड़े सेन्हा प्रखंड के अख्तर अंसारी और लोहरदगा के ट्रक हैं.