सहरसाः भाजपा जिला लौह संग्रहण सहयोग समिति द्वारा गुरुवार को लौह संग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला महामंत्री श्री कृष्ण झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से संग्रहित लौह को जमा किया गया, जिसे आगामी आठ फरवरी को जिलाध्यक्ष द्वारा पटना में जमा किया जायेगा. कार्यक्रम को संबोधित कर रहे विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने कहा कि संग्रहित की गयी लौह एवं मिट्टी से सरदार सरोवर गुजरात में यूनिटी ऑफ स्टेच्यू का निर्माण किया जायेगा.
विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि इस कार्यक्रम से गांव-गांव में सरदार पटेल की भूमिका को कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचारित किया गया. जिलाध्यक्ष राजीव रंजन ने सभी पंचायत एवं प्रखंड अध्यक्षों के प्रति आभार प्रकट करते कहा कि आगामी 11 से 18 फरवरी तक इसी प्रकार सभी घरों में जा-जाकर एक नोट व एक वोट कार्यक्रम को सफल बनाना है. नवीन पांडेय के संचालन में चले कार्यक्रम में दिवाकर सिंह, विनय झा, शिवभूषण सिंह, मो सज्जाद आलम, मिहिर कुमार झा, नमीता पाठक, महताब आरिफ, योगेंद्र राम, ब्रजमोहन पासवान, संजीव कुमर, पंकज पाठक, संजीव भगत, आदित्यनाथ झा, राजेश वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.