खरसावां: खरसावां के आमदा में स्थापित आकर्षणी रेशम प्रशिक्षण केंद्र को सरकार की ओर से बंद कर दिया गया है. केंद्र परिसर में विगत 17 अगस्त से ताला लटक रहा है. तसर सुत कताई, बुनाई से लेकर तसर से जुड़े हुए सभी तरह के प्रशिक्षण को बंद कर स्थगित कर दिया गया है. केंद्र को बंद करने के सवाल पर अग्र परियोजना पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि तत्काल इसे बंद किया गया है, परंतु बाद में विभाग से निर्देश मिलते ही शुरु कर दिया जायेगा.
इधर दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन राज्य के उद्योग मंत्री चंपई सोरेन को सौंप कर केंद्र को जल्द से जल्द शुरु कराने की मांग की है. ज्ञापन की प्रतिलिपि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को भी सौंपी गयी है.
शुरुआत के तीन वर्षो तक निफ्ट कोलकाता की ओर से प्रशिक्षण दिया जाता था. बाद में फिर झारक्राफ्ट की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा था. अब यहां प्रशिक्षण का कार्य पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है.