खरसावां: खरसावां के बेहरासाही में वीणापाणी पूजा समिति की ओर से 24 प्रहर हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है. यहां मंगलवार से संकीर्तन का आयोजन किया गया है.
संकीर्तन में मुख्य रुप से बंगाल के मंटू महतो, बनमाली सिंह, हीरालाल गोस्वामी, मीहीर मोहंती व हीरालाल दास की टीम द्वारा राधा कृष्ण के साश्वत प्रेम पर आधारित भजन कीर्तन किया जा रहा है.
संकीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंच रहे है. संकीर्तन का समापन शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे किया जायेगा. संकीर्तन में राधा कृष्ण की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है.