रामगढ़/मांडू. बुधवार की रात एक जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद बिगड़े सांप्रदायिक माहौल को सामान्य करने के लिए पुलिस द्वारा निषेधात्मक कार्रवाई के तहत 39 लोगों को हजारीबाग सेंट्रल जेल भेज दिया गया. इस संबंध में रामगढ़ के एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.
वे लोग शहर में सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने व तोड़फोड़ में शामिल पाये गये हैं. कुछ ऐसे लोगों को नयीसराय अस्पताल भेजा गया था, जिन्हें हल्की चोट आयी थी. जबकि अधिकांश लोगों को पकड़ कर मांडू थाना भेज दिया गया था. सभी लोगों पर सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाड़ने तथा तोड़फोड़ के आरोप में जेल भेजा गया है. जेल जानेवाले में रामगढ़ निवासी संजय कुमार गोस्वामी (21), गोसाई टोला निवासी सूरज कुमार(21) व अशोक कुमार गोसाई(22), रामगढ़ निवासी मुकेश राम रविदास (20), कोयरी टोला निवासी गोपाल कुमार मुंडा (19), गोसाई टोला निवासी अनूप कुमार(21), दुसाध मुहल्ला निवासी नक्की अनवर(21), गोसाई टोला निवासी रवि गोस्वामी(27), गोलपार निवासी मो रियाज(21), सौदागर मुहल्ला निवासी मो नसीम(22), मो शहबाज (21), मो शाहिद(23), तौहिद आलम(23) व मो जहांगीर(21, गोलपार निवासी अरमान रजा (21), बंगाली टोला निवासी टिंकू सिंह (26), दुसाध मुहल्ला निवासी आबिद अली (27), सोदागर मुहल्ला निवासी तौफिक आलम (23), मो टिंकू(23), बंगाली टोला निवासी चिंटू गुप्ता (21) व भीम सिंह(21), गोसाईं टोला निवासी किशन कुमार(21), कोयरी टोला निवासी दीपक कुमार(21), जमीरा बस्ती निवासी दीपक प्रसाद सोनी(30), सौदागर मुहल्ला निवासी मो इम्तियाज(41) व मो शमीम अहमद(22), कोयरी टोला निवासी सत्यनारायण कुमार(21), सुकरीगढ़ा लारी निवासी आनंद कुमार (21), पिंडरा कोन पदमा निवासी अजीत कुमार(21), सौदागर मुहल्ला निवासी मो जाकीर (42), सौदागर मुहल्ला निवासी वकील अहमद(21) व मो शहबाज (21), दुसाध टोला निवासी सुरेंद्र कुमार अग्रवाल(21), बंगाली टोला निवासी दीपक सिंह (42), गोलपार निवासी कैलाश शर्मा(36), सुकरीगढ़ा लारी निवासी विक्रम कुमार सोनी (21), गोलपार निवासी शहबाज खान(20), सुकरीगढ़ा लारी निवासी राहुल कुमार सोनी (21) आदि शामिल हैं.