नयी दिल्ली: लाल कृष्ण आडवाणी, फारुक अब्दुल्ला और राजीव शुक्ला सहित कई नेता हेमा मालिनी एवं धर्मेन्द्र की छोटी बेटी अहाना देओल और उनके पति वैभव वोहरा को आर्शीवाद देने के लिए यहां उनके प्रीतिभोज में शरीक हुए.अहाना ने ओडिशी नृत्य का प्रशिक्षण लिया है. दिल्ली के व्यवसायी के साथ 2 फरवरी को मुंबई में दक्षिण भारतीय और पंजाबी रीति रिवाजों के मुताबिक उसकी शादी हुई थी.प्रीतिभोज का आयोजन यहां कापसहेड़ा बार्डर के पास दूल्हे के फार्म हाउस में किया गया.
आडवाणी और अब्दुल्ला के अलावा रेणुका चौधरी, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, प्रफुल पटेल जैसी राजनीतिक हस्तियां तथा सुरेश कलमाडी भी इस मौके पर मौजूद थे. समारोह में फिल्मी जगत से अभिनेता प्रतीक बब्बर ही नजर आए.अहाना की बड़ी बहन ईशा भी अपने पति भरत तख्तानी के साथ प्रीतिभोज में शामिल हुई.हालांकि, अहाना के सौतेले भाई सन्नी और बॉबी देओल उसकी शादी और प्रीतिभोज से दूर रहे. गौरतलब है कि मुंबई में अहाना और वैभव के प्रीतिभोज में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, अपनी पत्नी जया संग बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन एवं ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, रेखा, दीपिका पादुकोण और सोनाक्षी सिन्हा जैसे मेहमान शरीक हुए थे.