सहरसा : आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति के तहत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया है.
उन्होंने कहा कि हमने बिहार के हक की लडाई शुरू की थी, जिसे राजनीति के तहत ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर अपने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना है, तो लोकसभा की सीट हमें वापस देनी होगी.
अगर लोकसभा के चुनाव में जदयू हार गयी, तो प्रदेश चुनाव पर खतरा उत्पन्न हो सकता है. अगर बिहार का विकास चाहते हैं, तो यह संकल्प लें कि लोकसभा चुनाव में जदयू को जीत दिलायेंगे.