नयी दिल्ली:मॉंडल से अभिनेता बने रजनीश दुग्गल अब चुनौतियों से भरपूर कार्यक्रम ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन-5’ में नजर आएंगे और उनका कहना है कि ‘‘स्टंट‘उनको जोश देते है इसलिए उन्होंने इस शो को चुना.
32 वर्षीय अभिनेता दुग्गल का मानना है कि टीवी कार्यक्रम उनको फिट रखने में मदद करेंगे.‘‘ मैं हमेशा से ही फिटनेस सनकी रहा हूं और स्टंट करते वक्त मुङो जोश और मजा दोनों आता है.’’ मैं हमेशा से इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहता था. अभिनेता का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका में रनवीर शौरी, निकितिन धीर ,मुग्धा गोडसे ,दयानंद शेट्टी, गौहर खान ,कुशाल डंडन, पूजा गौर, डांसर सलमान खान के साथ होगा. कलर्स चैनल पर प्रसारित खतरों के खिलाडी अमेरिकी कार्यक्रम ‘फियर फेक्टर’ का देसी वजर्न है.