-मामला : नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने का
देवघरः नौकरी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण करने के मामले में सेशन केस नंबर 425/13 में पीड़िता का आंशिक क्रॉस एक्जामिनेशन बुधवार को हुआ. शेष क्रॉस एक्जामिनेशन के लिए अदालत ने अगली तिथि 11 फरवरी को निर्धारित की है. इस मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने अलग-अलग अपना पक्ष रखे. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या दो की अदालत में यह मामला चल रहा है जिसमें अभियोजन पक्ष की ओर से ब्रह्मदेव पांडेय हैं. इस मामले में तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद तथा जन संपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार को आरोपित बनाया गया है.
दोनों के विरुद्ध गैंग रेप तथा लंबे समय तक यौन शोषण करने का आरोप है. नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया मुहल्ले की रहने वाली एक महिला ने यह मुकदमा महिला थाना में दर्ज कराया था जिसमें दोनों आरोपितों के विरुद्ध चाजर्सीट दाखिले के बाद मामला ट्रायल के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या दो में भेजा गया है. मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को रखी गयी है.