18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्महत्या में नं. 1 है सिक्किम

– रीता दास – सिलीगुड़ी : सिक्किम को दुनिया ‘फूलों का देश’ के रूप में जानती थी. लेकिन अब यह ‘आत्महत्या का राज्य’ बन गया है. भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद के आग में यह जल रहा है. परिवारवाद से त्रस्त है. मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ‘जनता मेला’ लगा कर जनता को झूठे आश्वासन दे रहे हैं. सिक्किम(जोरथांग) […]

– रीता दास –

सिलीगुड़ी : सिक्किम को दुनिया ‘फूलों का देश’ के रूप में जानती थी. लेकिन अब यह ‘आत्महत्या का राज्य’ बन गया है. भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद के आग में यह जल रहा है. परिवारवाद से त्रस्त है. मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ‘जनता मेला’ लगा कर जनता को झूठे आश्वासन दे रहे हैं. सिक्किम(जोरथांग) में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रथम फाउंडेशन डे पर पार्टी के अध्यक्ष पीएस गोले ने विधिवत शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया. गौरतलब है कि ठीक इसी दिन सिक्किम के सोरेंग में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा(एसकेएम) का जन्म हुआ था.

पूर्व विधायक पीएस गोले ने कहा कि सिक्किम में केवल विद्युत घोटाला 20 हजार करोड़ का है. वैसे छोटा-बड़ा घोटाला मिलाकर 42 हजार के पार है. सिक्किम भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिक व हिंसा की गिरफ्त में है. राष्र्टीय क्रांइम डाटा के अनुसार 20 साल में सिक्किम में सबसे अधिक आत्महत्या के मामले सामने आया है. सिक्किम में आत्महत्या की मृत्यु दर 37 फीसदी है. जनता निराश है. इस जनसभा में डॉ एसके शर्मा सहित 2500 लोगों ने एसकेएम का झंडा थामा. जनसभा में 20 से 25 हजार लोग उपस्थित थे.

हिंसा बरदाश्त नहीं करेंगे : पवन चामलिंग

वहीं दूसरी ओर नाम्ची में पवन चामलिंग के जनता मेला में आठ से दस हजार लोग उपस्थित थे. इस ग्राम स्वराज मेला में लोगों को विभिन्न योजनाओं के विषय में बताया गया. जनता की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया. मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने कहा की फूलों की इस नगरी को विरोधी बदनाम करने पर तूले है. वे ओछी राजनीति कर रहें है. उन्होंने साफ कहा कि सिक्किम में हिंसा को किसी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें