सीवान.
महाराजगंज थाने के बगौछा गांव निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी धर्मनाथ प्रसाद के बैंक खाते से फर्जी तरीके से एक लाख 48 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस बाबत उन्होंने नगर थाने में आवेदन दिया है. नगर थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच की गयी, तो मामला साइबर क्र ाइम का निकला. पैसे की निकासी बैंक या किसी एटीएम से न होकर नेट बैंकिग या अन्य माध्यम से की गयी है. आवेदन के अनुसार, केनरा बैंक, सीवान के उनके खाता नंबर 1160101232061 से एक लाख 48 हजार रुपये फर्जी तरीके से निकासी गयी है. 20 जनवरी को 15 हजार छह सौ 74 रुपये और 31 जनवरी को 29 हजार 90 रुपये वापस आ गये, जो शायद खरीदारी या कैश ट्रांसफर के सफल नहीं होने से वापस आ गये होंगे. अब कुल एक लाख तीन हजार रुपये के गबन का मामला बनता है. पुलिस का कहना है कि इस मामले को बैंक साइबर सेल के माध्यम से देखा जायेगा. गड़बड़ी करने वालों की पहचान होने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. बैंक और पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में साइबर क्र ाइम की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी हैं, इसलिए लोगों की सतर्कता जरूरी है.