गया: वसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना में मंगलवार को शहरवासी तल्लीन रहे. सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों समेत शहर के गली-मुहल्लों में बने पंडालों में मां शारदे की पूजा हुई. स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा करने बाद विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर कई बच्चों ने अक्षारारंभ (लिखना शुरू करना) किया.
छात्र-छात्राएंसुबह में स्नान कर नये वस्त्र पहने और अपने-अपने स्कूल पहुंचे, जहां मां सरस्वती की पूजा-वंदना की. उन्होंने मां से विद्या व बुद्धि का वरदान मांगा. पूजा में मां को नया चावल (अरवा), मिश्री, फल व मिष्ठान का भोग लगाया गया. पूजा के बाद देर शाम तक प्रसाद वितरण चलता रहा.
इस दौरान बच्चे, बड़े, बूढ़े सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया. उधर, स्कूलों में आमंत्रण पर पहुंचे अभिभावकों ने भी पूजा व प्रसाद का आनंद उठाया.