गुमला : स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में मां सरस्वती की पूजा वैदिक मंत्रोच्चर के साथ भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से मनायी गयी. मां सरस्वती की पूजा मुख्य पुरोहित महेश्वर नाथ मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चर के साथ पवित्र धार्मिक अनुष्ठानों से संपन्न करायी.
पूजा के उपरांत हवन कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में मंदिर निर्माता सुभाष गुप्ता के पुत्र प्रकाश गुप्ता सह पत्नी अंजना देवी व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह, सुबोध कुमार पांडेय सहित विद्यालय की बहन सुरभि गुप्ता, सुषमा कुमारी, दीपिका कुमारी, दीक्षा कुमारी व सांता कुमारी ने पूर्ण आहूति देकर हवन कार्यक्रम को संपन्न कराया.
पूजन व हवन कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष प्रो हरि किशोर शाही, त्रिभुवन शर्मा, जयंत सिंह, शत्रुघन सिंह, सार्जेट मेंजर नित्यानंद पाठक, जय प्रकाश लकड़ा, भीमलाल पासवान, कृष्ण कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, अजीत सिंह, देवेंद्र नाथ तिवारी, नंदलाल सारंगी, स्वप्न कुमार राय, मीडिया प्रभारी भोलानाथ दास सहित अभिभावक व श्रद्धालु उपस्थित थे.