नवादा : मइया शारदे व शिरडी वाले साईं बाबा, जैसे गीतों पर इंडियन इंगलिश स्कूल न्यू एरिया के बच्चों ने जबरदस्त समां बांधा. सरस्वती पूजा एवं विद्यालय की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो विजय कुमार, महासचिव धर्मेद्र प्रसाद सिंह, श्री निवास व आइए बल्खी ने संयुक्त रूप से किया.
निदेशक पंकज कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में परिभ्रमण के बाद लौटे विद्यार्थियों से प्रोजेक्ट तैयार करवाया गया, जिसमें सफल सोनाली, प्रिया, अमन राज व प्रेमलता को सम्मानित किया गया.
रिकॉर्डिग डांस, गायन व नाटक के माध्यम से अंकित, नैंसी, सत्यम, जितेंद्र, आदर्श, दयाल, अनुराधा, आरती, सत्यम, अंशु रिया, साक्षी, साधना, सिमरन, नीतीश व पूनम आदि ने जबरदस्त समां बांधा. इधर, आवासीय शिशु ज्ञान निकेतन न्यू एरिया में बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मां भगवती म्यूजिकल ग्रुप के पवन कुमार की म्यूजिक पर छात्र-छात्राओं ने धूम मचा दिया.
निदेशक प्रो विजय कुमार ने कहा कि सरस्वती माता को अपनी कला के माध्यम से प्रसन्न करने से बढ़ कर कुछ भी नहीं है. मंच संचालन का दायित्व संगीत शिक्षक नीतीश कुमार ने निभाया. सरिता, अनामिका, विक्की, सुप्रिया, अभिषेक, समरजीत, सौरभ, खुशबू, ज्योति, अंजली, अजय, आर्ची, अंजली, मुस्कान आदि की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब पसंद किया. मॉडर्न रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल, दिल्ली सेंट्रल स्कूल, गार्डेन पब्लिक स्कूल आदि में भी बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये.