14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही हो..

जिले में धूमधाम से की गयी मां सरस्वती की पूजा, जगह-जगह पंडाल बनाये गये चतरा : मां सरस्वती की पूजा पूरे जिले में धूमधाम से की गयी. मंगलवार को विद्यालयों, क्लबों व अन्य शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए़ वर दे […]

जिले में धूमधाम से की गयी मां सरस्वती की पूजा, जगह-जगह पंडाल बनाये गये

चतरा : मां सरस्वती की पूजा पूरे जिले में धूमधाम से की गयी. मंगलवार को विद्यालयों, क्लबों व अन्य शिक्षण संस्थानों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए़ वर दे वीणा वादिनी वर द़े़़ से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा.

पूजा को लेकर सुबह से ही पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ लगी रही. देर शाम पूजा स्थलों पर आरती की गयी. आरती में जगह-जगह लोग शामिल हुए. कई जगहों पर जागरण का आयोजन किया गया़ पूजा को लेकर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.

लावालौंग. प्रखंड में मां शारदे की पूजा भक्ति भाव से की गयी़ उत्क्रमित उच्च विद्यालय लावालौंग, अनु जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के अलावा सिलदाग उवि में प्रतिमा स्थापित कर मां सरस्वती की पूजा की गयी़

बीच तालाब में मां शारदे की प्रतिमा : सिमरिया. प्रखंड में मंगलवार को विद्या की देवी मां शारदे की पूजा धूमधाम से की गयी. विभिन्न स्कूलों व क्लबों द्वारा पंडाल बना कर उसमें मां शारदे की प्रतिमा स्थापित की गयी़ पूजा करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूजा को लेकर स्कूली बच्चों में खासा उत्साह दिखा. शाम में पूजा पंडालों में आरती की गयी.

इसके बाद भजन-कीर्तन किया गया. प्रखंड के मिलन स्पोर्टिग क्लब द्वारा बीच तालाब में शेष नाग के ऊपर स्थापित मां शारदे की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी है़ वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय लुतीडीह में गुफा के अंदर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है.

कई साल बाद चतरा कॉलेज में हुई पूजा : चतरा. चतरा कॉलेज में कई साल बाद इस बार मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से की गयी़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मां सरस्वती की पूजा की.

कई वर्ष पूर्व छात्रों के आपसी झगड़े के कारण कॉलेज प्रबंधन पूजा करने की अनुमति नहीं दे रहा था़ अभाविप की पहल पर प्राचार्य डॉ टीएन सिंह ने इस वर्ष पूजा करने की अनुमति दी़ पूजा को सफल बनाने में कॉलेज मंत्री रवि अग्रवाल, विनीत केसरी, अभिषेक निषाद, प्रभात कुमार, विमल सिंह, सिद्धार्थ तिवारी, सूरज कुमार, विवेक कुमार, परमेश्वर राणा आदि ने अहम भूमिका निभायी़

इटखोरी. प्रखंड में मंगलवार को मां शारदे की पूजा धूमधाम से मनायी गयी. स्कूली बच्च्चों व विभिन्न क्लबों के सदस्यों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की़ पूजा को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह दिख रहा था़ दिन भर बाजार में चहल-पहल रही़ प्रखंड के धनखेरी, पीतिज, करनी, शहरजाम, जेपी नगर, परसौनी आदि गांवों में भी मां सरस्वती की पूजा की गयी. कई जगह पंडाल बना कर उसमें प्रतिमा स्थापित की गयी. इटखोरी बाजार में बिचाली से पंडाल बनाया गया.

मयूरहंड. प्रखंड में सरस्वती पूजा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी़ पूजा को लेकर सभी जगह उत्साह का माहौल दिखा़ पूजा समितियों द्वारा आकर्षक पंडाल बनाया गया था. स्कूलों से लेकर चौक-चौराहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी.

पत्थलगड्डा : प्रखंड के कई जगहों में मंगलवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी़ जनता उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, एचएलएम स्मृति संघ लेंबोइया, सुमन क्लब बरवाडीह के द्वारा भव्य रूप से प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी़

जोरी. थाना क्षेत्र में मंगलवार को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी़ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आर्यन पब्लिक स्कूल, नंदू पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय जोरी, लक्ष्य कोचिंग, ब्राइट कोचिंग व मां भवानी स्टडी सेंटर घंघरी सहित दर्जनों संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी़ इस दौरान विद्यार्थियों ने वर दे वीणा वादिनी वर द़े़ की स्तुति की.

टंडवा : पूरे प्रखंड में मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास के साथ की गयी. सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों व क्लबों में धूमधाम से पूजा की गयी़

प्रतापपुर. मां सरस्वती की पूजा मंगलवार को प्रखंड के कई स्थानों पर की गयी. जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी़ विद्यालयों व क्लबों में पूजा की गयी. उच्च विद्यालय पांडेयपुरा में प्रतिमा स्थापित कर मां शारदे की पूजा की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें