चाईबासा : उलीजारी के मुरडीपा में जोहार असंगठित मजदूर संघ तथा कोल्हान श्रमिक युवा संघ के संयुक्त तत्वावाधान में पावर ग्रिड निर्माण कार्य के मजदूरों की एक बैठक आयोजित हुई. इसमें अध्यक्ष सिनु कुदादा ने आरोप लगाया कि पीएफ के नाम पर मजदूरों को ठगा जा रहा है.
पीएफ के बावद राशि काटे जाने के बावजूद अब तक नंबर नहीं दिया गया है. 10 फरवरी तक नंबर न मिलने के स्थिति में प्रोजेक्ट के काम को रोक दिया जायेगा. इसके अलावा मजदूरों के रूप में स्थानीय नियुक्ति, ईंट, बालू, गिट्टी की सप्लाई स्थानीय युवकों को देने की मांग की है.
मौके पर सूरज कुदादा, विजय सिंह सामड, पातोर तियू, बुधन सिंह कुदादा, आशीष कुदादा, सुधीर देवगम, रुप नारायण देवगम, विकास देवगम, ओनामो गागराई, चांदमणी कुदादा, सोमवारी कुदादा, जिंगी कुदादा, राम सिंह कुदादा, डिबर कुदादा, लांडु तियू आदि उपस्थित थे.