25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के करीबी मंत्री का गैर जिम्मेदाराना बयान, बिहार-यूपीवालों ने बढ़ायी गुजरात में गरीबी

नयी दिल्लीः गरीबी के आंकड़ों को लेकर घिरी गुजरात सरकार अब नये विवाद में फंस गयी है. नरेंद्र मोदी के करीबी गुजरात के वित्त मंत्री नितिन पटेल ने गुजरात में गरीबी के लिए यूपी और बिहार के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात में रोजगार के बहुत अवसर हैं. रोजगार […]

नयी दिल्लीः गरीबी के आंकड़ों को लेकर घिरी गुजरात सरकार अब नये विवाद में फंस गयी है. नरेंद्र मोदी के करीबी गुजरात के वित्त मंत्री नितिन पटेल ने गुजरात में गरीबी के लिए यूपी और बिहार के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. नितिन पटेल ने कहा कि गुजरात में रोजगार के बहुत अवसर हैं.

रोजगार के लिए देश भर से लोग गुजरात आते हैं. यूपी,बिहार,पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के मजदूरों को गुजरात में रोजगार के बढ़िया अवसर मिलते हैं. बाहर से आये मजदूरों को गुजरात सरकार बीपीएल कार्ड देती है और उनके नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाते हैं. पटेल ने कहा कि गुजरात में गरीबी बाहर से आये लोगों के कारण बढ़ रही है. इसमें यूपी, बिहार से आए लोगों की तादाद ज्यादा है.

विपक्ष ने नितिन पटेल के बयान को लिया आड़े हाथ

‘मोदी की सरकार का कहना है कि 10 साल में दूसरे राज्यों से गरीब लोगों के आने से राज्य में गरीबी बढ़ी. तो क्या गरीब सिर्फ गुजरात में ही आते हैं?

शकील अहमद, महासचिव, कांग्रेस

‘‘मोदी सरकार अपनी नाकामियों छिपाने के लिए बिहार और यूपी के मेहनतकश लोगों पर गलत आरोप लगा रही है. यह कहना कि बाहरी लोगों के कारण गुजरात में गरीबी बढ़ी है, बेहद शर्मनाक बयान है.

अखिलेश सिंह, प्रवक्ता, यूपी कांग्रेस

घिर सकते हैं मोदी

भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपने वित्त मंत्री की वजह से घिरते नजर आ रहे हैं. मोदी देश भी जहां भी जाते हैं तो कहते हैं देश भर से लोग गुजरात आ रहे हैं. हम उन्हें रोजगार और सुरक्षा देते हैं. उनकी जिंदगी बेहतर करते हैं. लेकिन, मंगलवार को उनके वित्त मंत्री नितिन पटेल ने उन्हें बैकफुट पर ला दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें