बेतियाः तीन हत्या व दर्जनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर समीर अंसारी को मंगलवार को एसटीएफ ने पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. समीर बेतिया से लेकर नेपाल तक लोगों के लिए खौफ बना था. बिहार के साथ नेपाल में भी वह रंगदारी व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था, हालांकि गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
समीर अंसारी महज 15 साल की उम्र में चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगा था. तीन हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट व लूटपाट समेत दर्जनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. समीर पर पहली बार बाइक लूट का मामला दर्ज हुआ. इसके बाद वह बेतिया के आपराधिक गिरोह में काम करने लगा. बाद में अपने सरगना के साथ ही उसकी अनबन हो गयी. उसने अपना अलग गिरोह बना.
पांच साल पहले समीर ने उत्पाद निरीक्षक दिनबंधु को मारने की सुपारी ली थी. कुहासे व धुंध के कारण टहल रहे छड़ फैक्टरी के मैनेजर उपाध्याय की हत्या कर दी. 16 नवंबर 2010 को सुबह सात बजे जमीन व्यवसायी कन्हैया साह की हत्या को अंजाम देने के बाद उसके नाम की दहशत फैल गयी. पुलिस मामले में उसको तलाश ही रही थी, तब तक बेतिया के तीन लालटेन चौक के अभय किराना स्टोर के मालिक मुकुल की दिन-दहाड़े हत्या कर दी थी. पिछले साल के 29 नवंबर को जिला योजना के कार्यपालक अभियंता को मारने की साजिश का मास्टरमाइंड समीर अंसारी ही था. अपने नाम से निविदा पास कराने को लेकर अभियंता को मारने की साजिश रची थी. इसके बाद अपराध की दुनिया में उसके कदम भारतीय सीमा के पार हो गये. नेपाल से जाली नोटों के कारोबार में भी उसने महारथ हासिल कर लिया.
बेतिया के जमादार टोला का रहने वाले समीर का पिता दर्जी का काम करता है. वह भी चरस रखने के आरोप में जेल में है. तीन भाइयों में सबसे बड़ा समीर बचपन से ही छिटपुट आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा था.
जमादार टोला के समीर के घर जैसे ही यह खबर आयी, समीर गिरफ्तार हो गया है. उसके घर में मातम छा गया. मीडिया की ओर कन्हैया साह के परिवार को जब समीर के पकड़े जाने की खबर मिली तो वे लोग खुश हो गये. कन्हैया साह की पत्नी ने कहा, वह पकड़ा तो गया लेकिन उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि मेरे पति की आत्मा को शांति मिल सके. अभय किराना के मालिक मुकुल के पिता अजीत कुमार ने भी अपने बेटे के हत्यारे समीर के लिए कठोर सजा की मांग की.