नयी दिल्ली रांची : जदयू के पूर्व विधायक जलेश्वर महतो को आज पार्टी की झारखंड इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. गोपाल कृष्ण उर्फ राजा पीटर ने विधानसभा राजनीति में दिलचस्पी का जिक्र करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजा पीटर विधायक हैं और उन्होंने विगत में झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को पराजित किया था.
पार्टी प्रमुख शरद यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के लिए वह कृतज्ञ हैं. लेकिन वह अपने पद के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह राज्य विधानसभा कामकाज में अधिक समय देना चाहते हैं. शरद यादव ने कहा कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. पार्टी ने महतो से 10 दिन के अंदर नई राज्य समिति गठित करने तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट करने के लिए कहा है.