नयी दिल्ली : महान गोल्फर टाइगर वुड्स भी चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से आज यहां मिलने के बाद उनके करिश्मे से अछूते नहीं रह सके. तेंदुलकर और उनके परिवार से मिलने के बाद वुड्स ने ट्विटर पर लिखा कि यह महान बल्लेबाज काफी ‘कूल’ है.
उन्होंने लिखा ,‘‘ अभी अभी एक महान क्रिकेटर और उसके परिवार से मुलाकात की. सचिन तेंदुलकर काफी कूल है. भारत में अपने स्वागत से मैं अभिभूत हूं.’’ वुड्स ने यहां पहुंचने के बाद एक पांच सितारा होटल में तेंदुलकर और उनके परिवार से मुलाकात की. वुड्स यहां दिल्ली गोल्फ क्लब पर एक निजी कार्यक्रम में नुमाइशी मैच खेलने आये हैं जबकि तेंदुलकर देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न लेने आये थे.