13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल किराए के बारे में जरुरी है ये जानकारी

नयी दिल्ली : देश की जीवनरेखा कही जाने वाली रेलवे सेवा के किराए से जुड़ी अगरसहीजानकारी आपको हो तो रेल का सफर और भी आरामदायक हो जाएगा. रेल यात्रा करते वक्त आपको किराए और रिजर्वेशन से जुड़ी बातें पता हो तो आपको परेशानी नहीं होगी. रेलवे ने छात्र, खिलाड़ी, गूंगे-बहरों के रिजर्वेशन पर 50, कैंसर-थैलीसीमिया […]

नयी दिल्ली : देश की जीवनरेखा कही जाने वाली रेलवे सेवा के किराए से जुड़ी अगरसहीजानकारी आपको हो तो रेल का सफर और भी आरामदायक हो जाएगा. रेल यात्रा करते वक्त आपको किराए और रिजर्वेशन से जुड़ी बातें पता हो तो आपको परेशानी नहीं होगी.

रेलवे ने छात्र, खिलाड़ी, गूंगे-बहरों के रिजर्वेशन पर 50, कैंसर-थैलीसीमिया पीड़ित और विकलांग को 75 तथा डॉक्टर के रिजर्वेशन चार्ज में दस फीसदी की छूट दी है. यह छूट लेने को छात्र-खिलाड़ियों को स्कूल से लिखवाकर लाना पड़ता है, तो वहीं डॉॅक्टर, विकलांग, गूंगे-बहरों को अपने प्रमाण पत्र तथा मरीजों को डॉक्टर का पर्चा लगाना पड़ता है. हकीकत यह है कि जानकारी न होने के कारण विकलांगों को छोड़ कोई भी अपनी सुविधाओं का लाभ लेने नहीं पहुंचता.

तो रद्द हो सकता है टिकट

रेल सफर से पहले अपनी आइडी को अवश्य साथ में रखें. ट्रेन में आइडी न होने पर आपका टिकट भी रद हो सकता है. रेलवे ने नया टिकट बनाने के साथ ही जुर्माना वसूलने की हिदायत दी है, जबकि आइडी होने और टिकट न होने पर यात्री से जुर्माना नहीं वसूला जाएगा. वह अपना टिकट बनवाकर सफर कर सकता है.

49 घंटे पहले रद्द करवाएं टिकट

रेलवे ने टिकट रद कराने के मामले में बड़े बदलाव किए हैं. यात्री 49 घंटे पहले टिकट रद करता है, तो कन्फर्म टिकट पर एसी फ‌र्स्ट में 120, सेकेंड में सौ, थर्ड में नब्बे और स्लीपर में 60 रुपये कटते हैं. इसके साथ ही वेटिंग टिकट पर सभी एसी क्लास में 35 और स्लीपर क्लास में 30 रुपये कटते है. मात्र 48 घंटे पहले टिकट रद पर 50, छह घंटे पहले 25 फीसदी रकम वापस होगी, लेकिन ट्रेन आने से दो घंटे पहले कुछ भी वापस नहीं होगा.

समस्या पर यहां करें कॉल

रिजर्वेशन संबंधित जानकारी एवं शिकायत को लेकर यात्री 9760541564 पर कॉल कर सकते हैं. उन्हें तुरंत समस्या से निजात मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें