चेन्नई : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इंडियन बैंक ने फरवरी माह के लिए एफसीएनआर (प्रवासी भारतीय विदेशी मुद्रा) खातों में जमा राशि पर ब्याज दरों में तुरंत प्रभाव से कमी कर दी है. बैंक ने एक बयान में कहा है कि डालर के लिहाज से साल भर या इससे अधिक लेकिन दो साल से कम के एफसीएनआर (बैंकिंग) जमा पर ब्याज दर 2.57 प्रतिशत होगी जो इससे पहले 2.58 प्रतिशत थी.
इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है.बैंक ने दो साल या इससे अधिक लेकिन तीन साल कम की अवधि के लिए ब्याज दर संशोधित कर 2.47 प्रतिशत कर दिया गया जो फिलहाल 2.50 प्रतिशत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.