मुजफ्फरपुर: फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में नगर निगम का जन्म-मृत्यु शाखा घिर चुका है. मामले में जांच चल रही है. नगर आयुक्त सीता चौधरी ने बताया कि दोषी कर्मचारी पर निलंबन के साथ ही एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
जांच प्रक्रिया पूरी होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र को रद कर दिया जायेगा. नगर आयुक्त ने इस बारे में एलआइसी के अधिकारियों से संपर्क किया है. तत्काल नगर आयुक्त ने क्लेम की प्रक्रिया को रोक देने की बात कही है. साथ ही जन्म-मृत्यु एक्ट को देखा गया है.
जिसमें प्रावधान है कि गलत ढंग जारी होने पर प्रमाण पत्र को रद किया जा सकता है. दूसरी ओर उक्त मामले में नगर आयुक्त ने अविलंब जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश कर्मचारियों को दिया है. मामला शहर के शुक्ला रोड स्थित अभिषेक कुमार नाम के व्यक्ति से जुड़ा है. जिसके नाम का फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र दे कर करीब 10 लाख क्लेम राशि का दावा किया गया है. एलआइसी की ओर से जांच शुरू होने के बाद मामला सामने आया कि जिसके नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया. वह जीवित है. नगर निगम के कर्मचारी से मिली भगत कर जाल साजिश कर डेथ क्लेम की राशि लेने को लेकर उक्त व्यक्ति व उसके भाइयों ने यह सारा खेल रचा था.