कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर दो नंबर ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार हो गये. लोगों की भीड़ ने बीडीओ की इतनी पिटाई की कि उन्हें अस्पताल में भरती कराना पड़ा.
घटना सोमवार सवेरे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीडीओ त्रिदिव सार पर लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह मथुरापुर स्थित बीडीओ कार्यालय के नीचे उन्हें नियंत्रित करने गये थे. लोगों की भीड़ बीडीओ ऑफिस के नीचे स्थित खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर में डिजिटल राशन कार्ड बनवाने के लिए एकत्रित हुई थी.
पुलिस के अनुसार, श्री सार अपने कार्यालय की सीढ़ी से नीचे उतरे और छड़ी से उग्र भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया. वहां लगभग 2000 लोग जमा थे और काफी शोर-शराबा हो रहा था. इससे बीडीओ को काम करने में समस्या आ रही थी और वह उन्हें नियंत्रित करने के लिए नीचे आये.
लोगों का आरोप है कि बीडीओ ने एक छड़ी के द्वारा कथित तौर पर स्थानीय लोगों की पिटाई की, जिससे एक गर्भवती महिला और छठी कक्षा के एक छात्र समेत छह लोग घायल हो गये. इसके बाद लोग बीडीओ पर टूट पड़े. मौके पर मौजूद पुलिसवालों ने किसी तरह उनकी जान बचायी. सभी घायल ग्रामीणों और बीडीओ को रायदिघी ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी भेजी गयी है.