19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ : दो डंपर फूंके

नक्सली घटना का संदेह 17-18 की संख्या में थे अपराधी रामगढ़ : दोहाकातू पंचायत के उरवा गांव के निकट हथियारबंद टोली ने क्रशर से गिट्टी लाने जा रहे दो डंपरों (जेएच02इ-0219 व जेएच02डी-2850) को आग के हवाले कर दिया. डंपर मालिक सह चालक गरसूला (उरीमारी) निवासी महेश बेदिया ने बताया कि तड़के तीन बजे उरवा […]

नक्सली घटना का संदेह

17-18 की संख्या में थे अपराधी

रामगढ़ : दोहाकातू पंचायत के उरवा गांव के निकट हथियारबंद टोली ने क्रशर से गिट्टी लाने जा रहे दो डंपरों (जेएच02इ-0219 व जेएच02डी-2850) को आग के हवाले कर दिया. डंपर मालिक सह चालक गरसूला (उरीमारी) निवासी महेश बेदिया ने बताया कि तड़के तीन बजे उरवा गांव से ठीक पहले 17-18 की संख्या में हथियारों से लैस युवकों ने गाड़ियों को रोक दिया.

चालकों को गाड़ी से उतार कर आंख में पट्टी बांध कर जंगल की ओर ले गये. इसके बाद दोनों डंपरों की टंकी से डीजल निकाल कर उसमें आग लगा दी. चालकों को मुक्त किये जाने से पहले डंपर जल चुके थे.

नक्सली घटना से इनकार नहीं : एसडीपीओ अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. कहा कि घटना के पीछे किन तत्वों का हाथ है, इसकी जांच की जा रही है. एसपी ने भी कहा है कि फिलहाल इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इसमें नक्सलियों का हाथ नहीं है. इतनी संख्या में अपराधियों के पास इस तरह के हथियार नहीं हो सकते हैं.

सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में भाकपा माओवादी के राममोहन मुंडा का दस्ता विगत तीन दिनों से इलाके में घूम रहा है. यह दस्ता सिकिदिरी के रास्ते से इलाके में प्रवेश किया है. दस्ते में 17-18 लोग वरदी व हथियारों से लैस हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें