मिर्जाचौकी : थाना क्षेत्र के नया टोला गांव में सोमवार की सुबह 5 बजे चोरी का आरोप लगा कर अज्ञात ग्रामीणों ने 50 वर्षीय देवन मंडल की पिटाई कर दी.ग्रामीणों ने उसकी इतनी अधिक पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गयी. इस संबंध मे मृतक के 10 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि सोमवार को सुबह 5 बजे हमारे घर पर पांच-छह की संख्या में लोग आये थे.
उनलोगों को देखने के बाद पहचान जायेंगे. यह कह कर मेरे पिता को घर से ले गया कि चोरी के संबंध मे कुछ पूछताछ करनी है.उस समय घर पर पिताजी के अलावा मेरा दो भाई मनीष कुमार व छोटू कुमार था. मां निलिया देवी मौसी के घर ठाढ़ीव्रत करने तिलडंगा गयी है. बाद में दोपहर करीब एक बजे बगल के लोगों ने सूचना दी की तुम्हारा पिताजी मिर्जाचौकी प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मृत पड़ा है. इसकी सूचना मैंने परिजनों को दी. ज्ञात हो कि मृतक देवन मंडल व उनकी पत्नी निलिया देवी स्थानीय मील में मजदूरी का कार्य करता था. इधर सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी निलिया गांव पहुंची.
उसका रो-रो कर बुरा हाल है. निलिया कह रही थी मेरा पति किसी का क्या बिगाड़ा था, कि उसकी हत्या कर दी गयी. इधर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी राजेंद्र राम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक के पुत्र के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. अनुसंधान के बाद नाम आने व बच्चे की पहचान के बाद आरोपितों गिरफ्तारी की जायेगी.
‘‘ किसी को भी कानून हाथ में लेने का आदेश नहीं देती है. अगर वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या की गयी है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
– अवध बिहारी राम, एसपी, साहिबगंज