लातेहार : शहर के लघु सिंचाई विभाग परिसर स्थित सोमेश्वर साईं मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित तीन दिनी साईं महोत्सव के अंतिम दिन भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इससे पूर्व लोगों ने साईं बाबा के दर्शन किये. पूजा-अर्चना के बाद अपराह्न् 12 बजे से मंदिर परिसर में भंडारा शुरू हुआ.
जो शाम पांच बजे तक चला. सोमेश्वर साईं समिति के सदस्यों के अनुसार करीब 15 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
मुख्य पथ से साईं मंदिर तक लोगों का रेला लगा था. विधायक बैद्यनाथ राम, पूर्व विधायक प्रकाश राम समेत जिले के कई आला अधिकारियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया. भंडारे के बाद हलवा का वितरण किया गया. इससे पूर्व हवन व पूर्णाहुति की गयी. मुख्य यजमान श्वेत गुप्ता व उनकी पत्नी मीनाक्षी गुप्ता थे. मंदिर के पुजारी पंडित संतोष मिश्र के देखरेख में शैलेश मिश्र, निरंजन मिश्र, छोटेलाल मिश्र, अशोक पाठक, धीरेंद्र पांडेय, जीतेंद्र पांडेय, धर्मेद्र पांडेय, अखिलेश मिश्र व चंद्रभूषण पांडेय द्वारा वेदी पूजन व पूर्णाहुति संपन्न कराया गया.
आभार जताया
आयोजन की सफलता पर सोमेश्वर साईं मंदिर समिति के सदस्यों ने जिला वासियों को धन्यवाद दिया है. समिति के अध्यक्ष अखिलेश्वर राम, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा एवं सचिव वीरेंद्र प्रसाद ने अगले वर्ष और भव्य आयोजन करने का भरोसा दिया.