17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल के त्रुटिपूर्ण सर्वे पर सीएम को सौंपा ज्ञापन

साहिबगंज : बीपीएल सूची में त्रुटिपूर्ण सर्वेक्षण अंकित किये जाने को लेकर वार्ड पार्षद मो. आजाद हुसैन ने मुख्यमंत्री को दुमका में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि हबीबपुर के वार्ड नंबर 18 व 16 में नगर विकास के आदेशानुसार नगर पर्षद द्वारा दिनांक 21 मई 2011 को निर्गत बीपीएल सूची में त्रुटिपूर्ण […]

साहिबगंज : बीपीएल सूची में त्रुटिपूर्ण सर्वेक्षण अंकित किये जाने को लेकर वार्ड पार्षद मो. आजाद हुसैन ने मुख्यमंत्री को दुमका में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि हबीबपुर के वार्ड नंबर 18 व 16 में नगर विकास के आदेशानुसार नगर पर्षद द्वारा दिनांक 21 मई 2011 को निर्गत बीपीएल सूची में त्रुटिपूर्ण सर्वेक्षण अंकित किया गया है.

वार्ड नंबर 18 हबीबपुर में बहुत ऐसे गरीब, असहाय, विकलांग, ठेला चालक, मजदूर व ग्रामीण हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं. उनके नाम बीपीएल सूची में नहीं आया है. जबकि ऐसे लोगों के नाम बीपीएल सूची में आने चाहिए थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसी भी हैं जिसकी दयनीय स्थित अच्छी खासी है फिर भी बीपीएल सूची में उनके नाम अंकित है. उन्होंने मांग की है कि वार्ड नंबर 18 पुराना, 16 नया के गरीब, मजदूर एवं असहाय व्यक्तियों को उचित लाभ दिलाने के लिये सर्वेक्षण सूची को पुन: शुद्धिकरण किया जाये.

विकलांग बोर्ड की बैठक स्थगित : साहिबगंज . सदर अस्पताल में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को विकलांग बोर्ड की बैठक आहूत की जाती है. लेकिन चिकित्सक बोर्ड के विशेषज्ञ नहीं रहने के कारण अगले आदेश तक के लिए बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई है. यह जानकारी सीएस डॉ एके सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें