13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिमांड होम भेजा गया हत्या का आरोपित छात्र

बक्सर (कोर्ट). धोबी घाट कोचिंग में घुस कर छात्र सुनंदा कुमारी की गोली मारकर हत्या और विरोध पर शिक्षक रंजन कुमार सिंह को जख्मी करने के मामले के गिरफतार आरोपी छात्र अजय कुमार को पुलिस ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया. सीजेएम भरत तिवारी ने कम उम्र होने के कारण […]

बक्सर (कोर्ट). धोबी घाट कोचिंग में घुस कर छात्र सुनंदा कुमारी की गोली मारकर हत्या और विरोध पर शिक्षक रंजन कुमार सिंह को जख्मी करने के मामले के गिरफतार आरोपी छात्र अजय कुमार को पुलिस ने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया. सीजेएम भरत तिवारी ने कम उम्र होने के कारण उक्त किशोर को किशोर न्यायालय में भेज दिया. जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के न्यायाधीश एसके चौबे और डा. शंशाक शेखर की पीठ ने सुनवाई के पश्चात आरोपी छात्र को आरा रिमांड होम में भेजने का आदेश दिया है. साथ ही आरोपी छात्र के अधिवक्ता की ओर से दाखिल जन्म प्रमाण पत्र जांच का आदेश दिया. पांडेयपट्टी पंचायत के पंचायत सेवक द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित सभी दस्तावेज को लेकर न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया गया है. हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार माने जाने वाला धनजी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह कोचिंग में पढ़ाई के दौरान छात्र ने रिवाल्वर से 10वीं की छात्र सुनंदा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बीच बचाव करने आये शिक्षक को भी जख्मी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें