13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाजपत नगर लूट मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के व्यस्त लाजपत नगर इलाके में 28 जनवरी को दिन दहाड़े करीब 8 करोड़ रुपये लूट मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि लूट कांड के सरगना में से एक अजय को आज सुबह गिरफ्तार किया गया. अजय उस नाबालिग का रिश्तेदार […]

नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के व्यस्त लाजपत नगर इलाके में 28 जनवरी को दिन दहाड़े करीब 8 करोड़ रुपये लूट मामले में पुलिस ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि लूट कांड के सरगना में से एक अजय को आज सुबह गिरफ्तार किया गया.

अजय उस नाबालिग का रिश्तेदार है जिसने इस लूट की साजिश रची. मामले में नाबालिग को पहले ही हिरासत में ले लिया गया जबकि तीन अन्य गुर्गे को चंडीगढ से गिरफ्तार किया गया. व्यवसायी राजेश कालरा के लिए काम करने वाले नाबालिग ने अजय को इसके लिए तैयार किया कि उसका बॉस बड़ी मात्रा में पैसों का लेन देन करता है और धनी बनने के लिए उसे लूटा जाए. अजय ने फिर शक्ति नायडू को तैयार किया जिसने वारदात को अंजाम देने में मदद की.

हालांकि, शक्ति और कई अन्य का अभी भी कोई अता पता नहीं है. पुलिस ने कुछ जगहों से लूट की रकम बरामद की. पर, वास्तविक रकम के बारे में अभी भी कुछ पता नहीं चला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें