7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 फीसदी बढ़ा बस भाड़ा

मुजफ्फरपुर : बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडेरेशन ने यात्री किराये में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. बढ़ा किराया वसंत पंचमी (चार फरवरी) से लागू होगा. यह निर्णय फेडेरेशन की ओर से बैरिया बस स्टैंड के निकट पेट्रोल पंप पर रविवार को वाहन स्वामियों की बैठक में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने […]

मुजफ्फरपुर : बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडेरेशन ने यात्री किराये में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. बढ़ा किराया वसंत पंचमी (चार फरवरी) से लागू होगा. यह निर्णय फेडेरेशन की ओर से बैरिया बस स्टैंड के निकट पेट्रोल पंप पर रविवार को वाहन स्वामियों की बैठक में लिया गया. प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि बीते एक साल में डीजल, मोबिल, टायर, मोटर पार्ट्स, इंश्योरेंस, रोड टैक्स में काफी वृद्धि हुई है. खलासी व कंडक्टर भी अधिक मेहनताना मांग रहे हैं.

पहले ये 300 से 400 रुपये रोज पर काम करते थे लेकिन अब ये 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी की मांग कर रहे है. ऐसे हालात में बस संचालकों को काफी नुकसान हो रहा है. बस के रूट के अनुसार किराये में बढ़ोत्तरी की गई है. बैठक में जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, हरि राम मिश्र, मो शाकीर हुसैन, राज किशोर ठाकुर, कैलाश मिश्र, विजय झा, प्रेम कुमार चौधरी, आर ठाकुर, प्रणय कुमार ठाकुर, ज्ञान वर्धन कुमार, बालिंद्र सिंह, आलोक कुमार, कामेश्वर महतो आदि शामिल थे.

बैरिया से बंद हो सकता है परिचालन : बैरिया बस पड़ाव से लाखों रुपये का राजस्व सरकार को जाता है लेकिन वहां की स्थिति बहुत दयनीय है. स्टैंड के चारों ओर पथ निर्माण, पानी व बिजली की जल्द सुविधा सरकार मुहैया कराये. अगर जल्द इस दिशा में पहल नहीं की गई तो कभी भी बैरिया बस स्टैंड से बसों का परिचालन ठप हो सकता है. इस संबंध में जल्द ही फेडेरेशन जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें