19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यास मैच में चमकी टीम इंडिया

* टेस्ट सीरीज से पहले धौनी के खिलाडि़यों ने बहाया पसीना वांघारेई : भारतीय खिलाडि़यों ने रविवार को दो दिवसीय अभ्यास मैच के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड की घोषित 262 रन की पारी में नौ विकेट हासिल कर कुछ लय हासिल की. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी समेत कुछ अन्य खिलाड़ी इसमें नहीं खेले. न्यूजीलैंड ने […]

* टेस्ट सीरीज से पहले धौनी के खिलाडि़यों ने बहाया पसीना

वांघारेई : भारतीय खिलाडि़यों ने रविवार को दो दिवसीय अभ्यास मैच के शुरुआती दिन न्यूजीलैंड की घोषित 262 रन की पारी में नौ विकेट हासिल कर कुछ लय हासिल की. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी समेत कुछ अन्य खिलाड़ी इसमें नहीं खेले. न्यूजीलैंड ने 78 ओवर में नौ विकेट पर 262 रन पर पारी घोषित की, जिसके जवाब में भारत ने 14 ओवर में बिना विकेट खोये 41 रन बना लिये थे. छह फरवरी से ऑकलैंड में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले यह एकमात्र अभ्यास मैच है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-4 से करारी शिकस्त झेलनेवाली भारतीय टीम ने कोभाम ओवल में अभ्यास मैच में अच्छा खेल दिखाया. भारत के लिए धौनी के अलावा विराट कोहली ने भी हिस्सा नहीं लिया. वनडे सीरीज के बाद आराम के लिए ये खिलाड़ी ऑकलैंड में ही रहे. रवींद्र जडेजा हालांकि टीम के साथ वांगारेई आये, लेकिन वह मैच में नहीं खेले. पिछले हफ्ते यहां पहुंचे भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ जहीर खान, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, उमेश यादव और रिद्धिमान साहा को अंतिम एकादश में शामिल किया गया. वहीं, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी में नहीं शामिल किया गया, लेकिन ये क्षेत्ररक्षण करने उतरे.

भारत के दो बल्लेबाजों ने नेट पर कुछ समय अभ्यास करने में बिताया. न्यूजीलैंड एकादश के कप्तान एंटन डेवसिच ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया. डेवसिच राष्ट्रीय टीम के लिए खेलनेवाले टीम में एकमात्र खिलाड़ी थे. सलामी बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर और रोबी ओडोनेल ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. आगामी विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम के कप्तान ओडोनेल ने 124 गेंद में 13 चौके की मदद से 80 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेल कर अच्छा अभ्यास किया.

आर अश्विन (45 रन देकर दो विकेट) ने पहला झटका दिया और फिर जहीर (42 रन देकर एक विकेट) ने कप्तान डेवसिच को सस्ते में आउट किया, लेकिन ओडोनेल और जोनो हिके ने 57 रन की भागीदारी निभा ली. इन दोनों की भागीदारी लंच के बाद इशांत शर्मा (58 रन देकर दो विकेट) ने तोड़ी, जिन्होंने ओडोनेल को 80 रन पर पवेलियन भेजा. इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया.

* तेज पिचें तैयार करे न्यूजीलैंड : केर्न्स

पूर्व ऑल राउंडर क्रिस केर्न्स को लगता है कि न्यूजीलैंड को दौरा करनेवाली भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति कोई सहानुभूति नहीं रखते हुए आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में तेज पिच बनानी चाहिए. उन्होंने न्यूजीलैंड बोर्ड द्वारा आइसीसी की विवादास्पद योजना पर बीसीसीआइ को दिये सहयोग देने की पेशकश का समर्थन किया. यहां एक खेल वेबसाइट में अपने कालम में केर्न्स ने कहा कि न्यूजीलैंड ने हाल में समाप्त होनेवाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 4-0 से शिकस्त देकर सभी को चकित कर दिया है.

केर्न्स ने स्टफ डॉट को डॉट एनजेड में अपने लिखे अपने कॉलम में कहा, दुनिया की नंबर एक रैंकिंग टीम के खिलाफ 4-0 के परिणाम की भविष्यवाणी करनेवाले को कुछ लोग पागल घोषित कर देते. अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने यह हासिल कर लिया है. उन्होंने मुझे दिखा दिया कि मैं जो उनकी काबिलियत के बारे में सोचता था, वह सही था. पहले टीम की प्रतिभा के हिसाब से परिणाम नहीं मिल रहे थे. यह टीम शानदार तरीके से सीख कर प्रदर्शन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें