Advertisement
दाऊद को पकड़ने के लिए निकले तीन स्कूली बच्चे
पटना : कराची में रह रहे भारत के मोस्ट वांटेड डोन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के लिए पटना संत माइकल स्कूल के तीन छात्र घर से निकल पड़े. इस चक्कर में वे मोकामा, बाढ़ व पश्चिम बंगाल भी गये. एक छात्र घर लौट आया है लेकिन दो छात्र अब भी घर नहीं पहुंचा है. पुलिस […]
पटना : कराची में रह रहे भारत के मोस्ट वांटेड डोन दाऊद इब्राहिम को पकड़ने के लिए पटना संत माइकल स्कूल के तीन छात्र घर से निकल पड़े. इस चक्कर में वे मोकामा, बाढ़ व पश्चिम बंगाल भी गये. एक छात्र घर लौट आया है लेकिन दो छात्र अब भी घर नहीं पहुंचा है. पुलिस ने बताया कि संत माइकल स्कूल के नवमी के छात्र विपिन (कुर्जी), सत्यम (पाटलिपुत्र)व उमर (मैनपुरा)शुक्रवार को अपने-अपने घरों से स्कूल जाने के लिए निकले.
पाटलिपुत्र स्थित पीएम एंड मॉल पहुंच कर सभी ने पिज्जा-बर्गर खाया और प्लान बनाया कि वे कराची जा कर दाऊद इब्राहिम को पकड़ेंगे और उसे भारत सरकार के हवाले कर देंगे. कराची जाने के लिए पैसों की जरूरत थी. विधायक अनंत सिंह से इस काम में मदद मांगने वे मोकामा रवाना हो गये.
वहां मुलाकात नहीं होने पर वे बाढ़ पहुंचे. वहां भी मुलाकात नहीं होने पर एक कर्मी ने बताया कि वे पटना में रहते हैं. इसके बाद वे पश्चिम बंगाल के नलवाड़ी पहुंचे,लेकिन वहां सारा पैसा खत्म हो गया. किसी तरह वे पटना वापस लौटे. पटना जंकशन उतरने के बाद विपिन ने कराची जाने की योजना रद्द कर दी और घर वापस लौट गया, लेकिन सत्यम व उमर अन्यत्र चले गये. विपिन जैसे ही घर पहुंचा,वैसे ही परिजनों ने लौटने की जानकारी पुलिस को दी. अन्य दो छात्रों के लौटने की सूचना पुलिस को नहीं मिली है.
विपिन ने बताया कि वे कराची जा कर दाऊद को पकड़ना चाहते थे. इसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी और वे मोकामा, बाढ़ व बंगाल भी गये. पटना जंकशन पर उतरने के बाद वह अपने घर चला आया. सत्यम व उमर भी पटना आ गये हैं. यह विपिन के बयान से साफ हो गया है. फिलहाल दोनों के घर पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है.
पी के झा,थानाध्यक्ष,दीघा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement