Advertisement
छापेमारी में दो बिचौलिया गिरफ्तार
छपरा (कोर्ट)/एकमा. दूसरे की पासबुक पर गैस का उठाव कर अधिक मूल्य पर बेचनेवाले दो धंधेबाजों को नगर थानाध्यक्ष नंदू शर्मा के नेतृत्व में भगवान बाजार थानाध्यक्ष केसरीचंद ने गिरफ्तार किया है. दोनों धंधेबाजों की गिरफ्तारी ऑपरेशन बिचौलियों के तहत रविवार को थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया स्थित भारत गैस एजेंसी परिसर से की गयी […]
छपरा (कोर्ट)/एकमा. दूसरे की पासबुक पर गैस का उठाव कर अधिक मूल्य पर बेचनेवाले दो धंधेबाजों को नगर थानाध्यक्ष नंदू शर्मा के नेतृत्व में भगवान बाजार थानाध्यक्ष केसरीचंद ने गिरफ्तार किया है. दोनों धंधेबाजों की गिरफ्तारी ऑपरेशन बिचौलियों के तहत रविवार को थाना क्षेत्र के रामलीला मठिया स्थित भारत गैस एजेंसी परिसर से की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये धंधेबाजों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा निवासी नंद कुमार सिंह तथा खैरा थाना क्षेत्र के विनोद कुमार शामिल हैं. ये दोनों दूसरे की पासबुक पर गैस का उठाव करने आये थे, जिसे वे कालाबाजारी में अधिक मूल्य पर बेचने का धंधा करते रहे हैं. एकमा संवाददाता के अनुसार ऑपरेशन बिचौलिया के तहत एकमा स्थित यशोदा भारत गैस एजेंसी के संचालक राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह तथा स्थानीय थानाध्यक्ष ने अभियान चला कर लोगों की जांच पड़ताल की. संचालक डब्ल्यू सिंह ने बताया कि ग्राहक बिना बिचौलिये के सीधे आ कर यहां से गैस का उठाव करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement