22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिंदे ने कहा, यूपीए के शासनकाल में कम हुआ घुसपैठ

शोलापुर (महाराष्ट्र): केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने देश की सीमाओं पर घुसपैठ में कमी का श्रेय आज संप्रग सरकार को दिया. दक्षिण शोलापुर के मंदरुप में आयोजित कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में शिंदे ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और चीन से सटी सीमा पर घुसपैठ में 70 फीसदी तक की कमी आयी है.’’ शिंदे […]

शोलापुर (महाराष्ट्र): केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने देश की सीमाओं पर घुसपैठ में कमी का श्रेय आज संप्रग सरकार को दिया. दक्षिण शोलापुर के मंदरुप में आयोजित कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में शिंदे ने कहा, ‘‘पाकिस्तान और चीन से सटी सीमा पर घुसपैठ में 70 फीसदी तक की कमी आयी है.’’ शिंदे ने यह भी कहा कि संप्रग शासनकाल में देश में दंगों की संख्या में गिरावट आयी है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘राजनीतिक दलों के जरिए सांप्रदायिक ताकतें समाज में आगे आ रही हैं. इसे रोका जाना चाहिए.’’ केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल में कई अहम फैसले किए गए और कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरु की गयीं जिन्हें लोग अब भी याद करते हैं. शिंदे ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी क्षमता साबित की और दिखा दिया कि यदि किसी दलित को मौका दिया जाए तो वह पद की जिम्मेदारी उठा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें