गया: नारी समाज की अभिन्न अंग है. इसके बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती. जिस देश में नारी का सम्मान किया जाता है, उस देश का तेजी से विकास होता है. ये बातें शनिवार को प्रदेश भाजपा की नारी सम्मान या का आइएमए हॉल में स्वागत अवसर पर भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्षा सुषमा साहु ने कहीं. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति महिलाओं को आदर करने की सीख देती है.
भाजपा द्वारा महिलाओं को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है. साहु ने कहा कि देश की महिलाएं नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं. यात्रा का स्वागत महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष रीना शर्मा के नेतृत्व में किया गया.
कारगिल शहीद की विधवा सम्मानित : इस मौके पर सुषमा साहु द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग की नि:शक्त नारी संगीता सिन्हा को प्रशस्ति पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा कारगिल युद्ध के शहीद की विधवा सुलेखा देवी, अगरबत्ती उद्योग की कामगार शाहिदा खातून व सामाजिक कार्यकर्ता शांति देवी को भी सम्मानित किया गया. मंच का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंदु सहाय व धन्यवाद ज्ञापन शोभा सिन्हा ने किया.
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, प्रभावती देवी, जिला उपाध्यक्ष शांति देवी, मंजु अग्रवाल, देवंती चौधरी, मीना पासवान, मंजु शर्मा, प्रिया सिन्हा समेत पार्टी के जिला अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, महामंत्री दयानंद गिरि, धीरज गुप्ता, चिंता देवी आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि सुषमा साहु के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में नारी सम्मान या जा रही है.