चास: चास बीडीओ विजयेंद्र कुमार ने शनिवार को पुंडरू व घिटयाली पश्चिम पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. पुंडरू में मनरेगा के अंतर्गत निर्माणाधीन लोहार गोड़िया तालाब की जांच की. वहां दस मजदूर कार्यरत थे. मेट व रोजगार सेवक को मजदूरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया. पुंडरू में अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. खर्च बढ़ाने, आधार कार्ड इंट्री, जॉब कार्डधारियों का शत प्रतिशत फ्रीज एकाउंट एक्टिव करने का निर्देश दिया गया.
हिदायतें दी गयीं : बीडीओ ने पंचायत भवन में पानी, बिजली आदि सुविधाएं पूरी कर एक सप्ताह में इसे सुपुर्द करने को कहा. बाबुडीह पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच की गयी. डीलर को लाभुकों को सूचित कर सामग्री वितरण की हिदायत दी गयी. घिटयाली पंचायत भवन में पंचायत की सभी योजनाओं के अभिलेखों की जांच व समीक्षा की गयी. नई योजनाओं की स्वीकृति के लिए अभिलेख भेजने, पुरानी योजनाओं को 20 दिनों में पूरा करने को कहा गया. चाकुलिया पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक व पंचायत सेवक के साथ आधार कार्ड, एकाउंट फ्रीज व योजनाओं में अधिक खर्च की समीक्षा की गयी.
मौजूद थे : मौके पर बीडीओ चास विजयेन्द्र कुमार के अलावे बीपीओ चास आशीष रंजन, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सेवक दशरथ कपरदार, विश्वेश्वर नायक, ग्राम रोजगार सेवक राम भरोस कुमार मांझी, संजय कुंभकार, धनंजय मोदी, मो गुलाम रब्बानी, मनरेगा मजदूर सहित ग्रामीण मौजूद थे.