7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने जननायक को याद किया

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के एक होटल में प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं जननायक कपरूरी ठाकुर की जयंती मनायी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद ने की. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से जननायक के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मौजूद राजद के पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने कहा कि […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के एक होटल में प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं जननायक कपरूरी ठाकुर की जयंती मनायी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कौलेश्वर प्रसाद ने की. कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से जननायक के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मौजूद राजद के पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुर गरीबों, दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के हिमायती थे. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि कपरूरी के सिद्धांतों व आदर्शो पर चल कर ही समाज का भला हो सकता है.

राजद कपरूरी जी के सिद्धांतों की लड़ाई लड़ रही है. प्रदेश महासचिव सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि जन नायक ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिला कर आगे के पंक्ति में लाने का काम किया था. प्रदेश सचिव विजय शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुर ने देश को नयी दिशा दी थी. राजद नेत्री कुमारी गोदावरी ने कहा कि आज हमें उनके सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता है.

मौके पर महिला राजद के प्रदेश महासचिव सरोज देवी, जिला महासचिव शंकर यादवेंदू, जिला उपाध्यक्ष डॉ फजलुर रहमान, पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष रूपा पासवान, युवा राजद महासचिव इंदल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, अनिल टाइगर, सुभाष यादव, मनोज यादव, दाउदनगर नगर अध्यक्ष मुन्ना अजीज, युवा अध्यक्ष मो ऐहसानुल हक अंसारी, छात्र अध्यक्ष सुमित कुमार यादव, अरुण यादव, संजीत यादव, मुखिया सुरेंद्र यादव, प्रमोद यादव, उदय, प्रवक्ता उदय भारतीय शामिल थे. जयंती के दौरान ही पूर्व विधान पार्षद डॉ शंकर दयाल सिंह के निधन पर कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर उनको श्रद्धांजलि दी. कार्यकर्ताओं ने अंबा के जिला पार्षद पति संजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के हत्या पर भी शोक जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें