कोडरमा बाजार : कोडरमा पुलिस ने डोमचांच के सीओ रूकनेश मिश्र से थाने में पूछताछ की. डोमचांच अंचल के ढाब तराई में 427 एकड. सरकारी भूमि के अवैध बिक्री के मामले में पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद पुलिस ने सीओ को छोड. दिया. थाना प्रभारी अरुण गुप्ता ने बताया कि जमीन के मामले में जानकारी लेने के लिए सीओ को बुलाया गया था.
उन्होंने जांच में सहयोग किया है. ज्ञात हो कि उक्त सरकारी भूमि को टाटा स्टील कंपनी को फरजी तरीके से बेचे जाने का मामला एसडीओ की जांच में प्रकाश में आने के बाद जिला निबंधन पदाधिकारी सहित 24 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं सीओ, सीआइ व राजस्व कर्मचारी पर डीसी के निर्देश पर प्रपत्र क गठित कर सरकार को भेजा गया.