15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों पर जन-आकांक्षाओं को पूरा करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी : मीरा कुमार

रायपुर: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि जनता की आकांक्षाओं और इच्छाओं को पूरा करने का दायित्व विधायकों पर है.कुमार ने आज यहां छत्तीसगढ़ की चतुर्थ विधानसभा के सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने अपने प्रतिनिधियों को चुनकर सदन में […]

रायपुर: लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा है कि जनता की आकांक्षाओं और इच्छाओं को पूरा करने का दायित्व विधायकों पर है.कुमार ने आज यहां छत्तीसगढ़ की चतुर्थ विधानसभा के सदस्यों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने अपने प्रतिनिधियों को चुनकर सदन में भेजा है. जनता की आकांक्षाओं और इच्छाओं को पूरा करने का दायित्व जनप्रतिनिधियों पर है.

मीरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानमंडल की मर्यादा और अनुशासन की परम्परा दूसरे विधानमंडलों के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी.इस अवसर पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा संसदीय परम्पराओं का पालन करने में अग्रणी है और देश की सर्वश्रेष्ठ आदर्श विधानसभाओं में से है. प्रबोधन कार्यRम के माध्यम से सदस्यों को संसदीय नियमों, प्रRिया और परम्परा की जानकारी मिलेगी, जिससे उन्हें सदन में अपनी बात मुखरता के साथ बेहतर ढंग से रखने में मदद मिलेगी.

सिंह ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों से सदन की मर्यादा, सम्मान और गौरव बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि सदन में सकारात्मक बातों का प्रभाव ज्यादा रहता है. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने प्रबोधन कार्यRम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्वरुप और सदन की कार्य-प्रणाली पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक दलों में वैचारिक मत-भिन्नता के बावजूद परस्पर सदभावना के साथ अच्छा समन्वय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें