पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आज एक तलाशी अभियान के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गये.मुठभेड़ पंजाब प्रांत से लगते स्वाबी जिले के यार हुसैन इलाके में हुई.
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद करने का भी दावा किया.जिला पुलिस अधिकारी सज्जाद खान ने बताया कि पुलिस को यार हुसैन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरु किया.
उन्होंने बताया, तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरु कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सभी चारों आतंकवादी मारे गये.