25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेस्ट श्रृंखला से पहले फार्म में लौटना चाहेगी टीम इंडिया

वांगारेइ : वनडे क्रिकेट में शर्मनाक हार के बद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरु हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में उतरेगी तो उसका इरादा दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले खोया आत्मविश्वास हासिल करने का होगा. वनडे श्रृंखला में 4.0 से मिली हार के बाद भारत को नंबर वन […]

वांगारेइ : वनडे क्रिकेट में शर्मनाक हार के बद भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरु हो रहे दो दिवसीय अभ्यास मैच में उतरेगी तो उसका इरादा दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले खोया आत्मविश्वास हासिल करने का होगा. वनडे श्रृंखला में 4.0 से मिली हार के बाद भारत को नंबर वन की रैंकिंग भी गंवानी पड़ी.

महेंद्र सिंह धौनी की टीम इस हार को भुलाकर छह फरवरी से शुरु हो रही टेस्ट श्रृंखला में उतरना चाहेगी. भारतीय टीम के इस दौरे की शुरुआत पांच दिन के अभ्यास सत्रों के बाद हुई जिसमें धौनी एंड कंपनी ने नेपियर में मिली सुविधाओं का पूरा फायदा उठाया लेकिन मैदान पर वह मेहनत नजर नहीं आई. वांगारेइ भी उसी तरह का शांत कस्बा है और यहां टीम आत्ममंथन कर सकती है.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी भारतीय टीम वनडे श्रृंखला हार गई थी जहां गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे थे. उस दौरे पर भारत का अभ्यास मैच बेमौसम की बरसात के कारण रद्द हो गया था. दूसरी ओर यहां धूप खिली है और भारत को दो दिन का अभ्यास मिल जायेगा.

दक्षिण अफ्रीका में अभ्यास नहीं मिलने के बावजूद वनडे श्रृंखला में मिली हार से उबरते हुए भारत ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन किया हालांकि दौरे के आखिरी दिन उसमें भी 1.0 से हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें