हावड़ा: आवेदन करने के बावजूद राशन कार्ड नहीं मिलने से नाराज लोगों ने शुक्रवार को राशन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा कार्यालय में तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. इससे तीन कर्मचारी घायल हो गये. घटना उत्तर हावड़ा के सलकिया इलाके की है. घायल कर्मचारियों के नाम अरिंदम बोस, सैयद अब्दुल कुद्दुस व विश्वजीत राय हैं. घटना की खबर मिलने पर गोलाबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व लोगों को नियंत्रित किया.
शुक्रवार सुबह राशन कार्यालय के सामने लोग पहुंचे व विरोध प्रदर्शन करने लगे. गुस्साये लोगों ने कार्यालय में रखे सामान को तोड़ दिया. तीन कर्मचारियों की पिटाई कर दी. कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि इस कार्यालय में सुबह साढ़े दस से साढ़े बारह तक नये कार्ड के लिए अरजी जमा की जाती है, जबकि दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक नया कार्ड बांटा जाता है, लेकिन कुछ महीनों से पार्षद की पहल पर अरजी इतनी अधिक जमा हुई है कि नया कार्ड जारी नहीं किया जा रहा है.
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि उनलोगों नया राशन कार्ड के लिए काफी दिनों पहले आवेदन किया है, लेकिन अभी तक उन्हें नया राशन कार्ड नहीं मिला है. राशन कार्ड नहीं मिलने से उन लोगों को राशन दुकान से सामान नहीं मिलता है, जिससे ऊंचे दाम पर बाजार से सामान खरीदना पड़ता है. प्रदर्शनकारियों के अनुसार, कार्ड के लिए आवेदन जमा करने के बाद यहां आकर कई बार पूछताछ की, लेकिन यहां के कर्मचारी उनकी बातों को टाल देते हैं.